Posted on: February 17, 2023 Posted by: sunilkewat89 Comments: 0

कुबेरेश्वर धाम में करीब 10 लाख लोग मौजूद:भारी भीड़ को देखते हुए रुद्राक्ष वितरण बंद, पंडित मिश्रा बोले- घबराने की जरूरत नहीं

मध्यप्रदेश में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव का शुक्रवार को दूसरा दिन है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही रुद्राक्ष के लिए लाइन में लगे हैं। आयोजन के पहले दिन भारी अव्यवस्थाओं का आलम रहा। यहां आए कई लोगों की आंख से आंसू तक छलक आए। पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं घुटने टेकती नजर आईं।

रुद्राक्ष की आस में दिनभर लोग लाइन में लगे रहे, लेकिन रुद्राक्ष नसीब नहीं हो पाया। रातभर भक्तों की आवाजाही लगी रही। शुक्रवार सुबह से ही धाम पर फिर से रुद्राक्ष लेने वाले लाइन में लग गए। भीड़ इतनी कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। हालात यह हैं कि लाखों लोग आयोजन स्थल पर मौजूद हैं। उधर, इंदौर-भोपाल हाईवे की हालत दयनीय है। भीड़ के कारण यहां वाहन दौड़ने की जगह रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे हैं।

Categories: